गोरखपुर। रिपोर्ट: नीतीश गुप्ता:– दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जहां सारी पार्टियों ने कमर कस ली है तो वहीं बीजेपी की ओर से इस चुनाव में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव को इतना महत्वपूर्ण बना दिया है कि पार्टी ने अपने कई मुख्यमंत्रियों और सांसदों को चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतार दिया है। गुजरात,हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित देश के कई बीजेपी सासंद प्रचार करने दिल्ली पहुँच चुके हैं या फिर प्रचार कर रहे हैं। आज ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 240 सांसदों को दिल्ली आकर चुनाव प्रचार करने का निर्देश दिया है, जेपी नड्डा ने कहा है कि सांसद हर गली, मोहल्ले, झुग्गी झोपड़ी में जाकर पार्टी के लिए प्रचार करें और उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील भी।
आपको बता दें दिल्ली चुनाव में दो पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर बतायी जा रही है, बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी वहीं चुनाव की इस रेस से देश की सबसे पुरानी पार्टी गायब नजर आ रही। कांग्रेस की तरफ से इस चुनाव में वो जोश और जुनून नजर नहीं आ रहा जिससे उसे टक्कर में माना जाए। कल ही एक निजी चैनल द्वारा जारी किए गए ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी को 54-60 सीटें, बीजेपी को 10-14 सीटें तो वहीं कांग्रेस को मात्र 0-2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
बीजेपी को भी ये भली भांति पता है कि दिल्ली चुनाव जीतना उसके लिए उतना आसान नहीं है कहीं न कहीं इसीलिए बीजेपी के प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई कद्दावर नेता खुद जमीन पर उतर कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। बात केजरीवाल की करें तो केजरीवाल की पार्टी की तरफ से उनके द्वारा किये गए कामों पर वोट मांगा जा रहा है। केजरीवाल साफ कह रहे हैं कि हमने पिछले 5 सालों में दिल्ली की जनता के लिए बहुत काम किया।
शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त किया, लोगों को शुद्ध जल दिया, बिजली का बिल फ्री किया, कच्ची कालोनियों में काम किया, विधवा और बुजुर्गों के पेंशन दोगुना किये आदि। केजरीवाल सरकार द्वारा किये गए कामों से जनता संतुष्ट भी नजर आ रही और शायद इसीलिए ये बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले 1 तारीख से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार कई रैलियां की, जिसमें उन्होंने केजरीवाल की जमकर आलोचना की।
शाहीन बाग का मुद्दा उठाकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग में बिरयानी सप्लाई करवाते है और खाते हैं। उन्होंने पानी के मुद्दे पर भी केजरीवाल सरकार को आड़े हाथ लिया। अब जबकि चुनाव प्रचार में मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि ये आरोप प्रत्यारोप और किस हद तक जाएगा और अब जबकि सैकड़ों बीजेपी सांसद दिल्ली की गलियों में वोट मांगने के लिए उतरेंगे तो पार्टी को कितना फायदा होगा? क्या बीजेपी केजरीवाल से सत्ता छीनने में कामयाब हो पाएगी?
इन सब के जवाब के लिए प्रतीक्षा करिये 8 तारीख का जब दिल्ली की जनता अपने मत का प्रयोग करेगी और 11 को नतीजे सामने आएंगे तभी पता चलेगा कि दिल्ली की जनता ने अपना सीएम किसे चुना है हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से तो सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल हैं मगर बीजेपी ने अभी तक सीएम कैंडिडेट के नाम पर मुहर नहीं लगाया है।