हॉट स्पॉट एरिया में बाहर निकलने पर मुकदमा दर्ज कर हो कार्यवाही- DM आशुतोष निरंजन

392

बस्ती। कोरोना वायरस के कारण हॉट स्पॉट किए गए स्थल तूरकहिया, मिल्लत नगर तथा गिदही खुर्द से बाहर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि हॉट स्पॉट एरिया से लोग बाहर निकल रहे हैं।उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट एरिया में दूध फल,सब्जी,खाद्यान्न पका-पकाया भोजन, दवाएं पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। ऐसी स्थिति में बाहर निकल कर नागरिक लॉक डाउन के नियमों को तोड़ रहे हैं इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Advertisement

उन्होंने कहा कि दुग्ध विभाग, मंडी समिति, आपूर्ति विभाग द्वारा सभी गलियों में लेखपाल और अमीन द्वारा सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रत्येक गली में फोर्स भी लगाई गई है। उनका दायित्व है कि वह लोगों को बाहर निकलने से रोके

हॉट स्पॉट एरिया के बाहर एक कोटेदार द्वारा हॉट स्पॉट एरिया के लोगों को फोन करके खाद्यान्न लेने के लिए बुलाने पर जिलाधिकारी ने गहरी आपत्ति जताई और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि इस कोटेदार का स्पष्टीकरण तलब कर प्रस्तुत करें।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल निगम तथा पंचायती राज विभाग को संयुक्त रूप से इंडिया मार्क-2 हैंड पम्पो का सर्वेक्षण कर उन्हें ग्राम प्रधान के माध्यम से ठीक कराने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही 40 पाइप लाइन पेयजल योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें भी चालू हालत में रखने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि 01 मई से प्रत्येक कार्ड पर 01किलो चना दाल उपलब्ध कराया जाना है। खाद्य एवं विपणन विभाग इसके पहले से ही तैयारी पूरी कर सुनिश्चित कर ले की 30 अप्रैल तक सभी कोटेदार इसका पालन करें।

उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिया कि अगले 3 दिनों में अवशेष 2900 मजदूरों के खाते में ₹1000 की धनराशि पहुंच जाए। श्रम अधिकारी ने बताया कि 22891 मजदूरों के खाते में यह धनराशि पहुंचा दी गई है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अन्य जनपदों के मजदूर जो इस जिले में हैं, उनकी सूची प्राप्त करें तथा अपर जिलाधिकारी को प्रस्तुत करे। उन्होंने यह भी कहा कि ईट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों का सर्वे करके अवगत कराएं कि वे यहां रुकना चाहते हैं या वे अपने जनपद को जाना चाहते हैं।