महराजगंज, रिपोर्ट: शेषमणि पांडेय:- नौतनवा सोनौली मार्ग पर खड़ी हुई पंचर ट्रकों की लगी है लाइन घने कोहरे में अप्रिय घटना को दे रहा है दावत
सोनौली गोरखपुर हाईवे पर हफ्ते भर में एक ना एक एक्सीडेंट की घटना सामने आ ही जाती है। इस घटना में किसी की जान चली जाती है तो किसी के हाथ पैर टूट जाते हैं नौतनवा से सोनौली बॉर्डर तक लगी मालवाहक ट्रकों की लाइनों में एंबुलेंस भी फंस जाती है।
नेपाल मेडिकल कॉलेज नजदीक होने के नाते लोग सबसे पहले इलाज के लिए नेपाल ही जाना बेहतर समझते हैं।
लेकिन नौतनवा से सोनौली तक सिर्फ मालवाहक ट्रके ही नहीं हाईवे पर खड़ी कई महीनों से ध्वस्त ट्रकें भी पड़ी हुई हैं।
जिससे कोहरे में चलने वाली गाड़ियों को आने जाने में बहुत ही खतरा है और अप्रिय घटना को दावत दे रहा है इन खाली और ध्वस्त ट्रकों को देखने पर यही लगता है कि किसी का टायर पंचर है किसी की कमानी टूटी है लेकिन फिर भी वह हाईवे पर खड़ी पड़ी सड़ रही हैं।
सवाल यह है कि मालवाहक गाड़ियों के जिम्मेदार मालिक क्या इन ट्रकों को हाईवे से कटवाएंगे या प्रशासन इसमें कोई सख्त रुख अपनाएगा।