देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, ट्रैक्टर ट्राली पलटी ड्राइवर की मौत
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ख़ालिकगढ़ के टोला सोनराडीह के तटबंध पर टैक्टर ट्राली पलट जाने से टैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली सूचना के आधार पर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खालिकगढ मे दुर्गा प्रतिमा के रखी गई थी और आज दिन सोमवार को सुबह प्रधान प्रतिनिधि शिवपुजन सहानी के टैक्टर ट्राली से दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन के लिए चालक विनोद पुत्र रामकिशुन गौतम निवासी खालिकगढ अपने ग्राम सभा के टोला सोनराडीह के तटबंध पर देवी प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए रोहिन नदी पर ले गया था।
प्रतिमा को विसर्जित कर टैक्टर ट्राली लेकर वापस घर आ रहा था। जैसे ही टैक्टर चालक विनोद खालिकगढ के टोला सोनरडीह के समाने रोहिन नदी के तटबंध पर टैक्टर ट्राली चढ़ाने का प्रयास किया कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी और इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।