Home गोरखपुर JNU मामले पर गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ABVP और NSUI भिड़े

JNU मामले पर गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ABVP और NSUI भिड़े

गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जेएनयू की घटना के विरोध में पुतला फूंकने पहुंचे एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं में जमकर धक्कामुक्की हुई। 10 मिनट तक हंगामा हुआ। एनएसयूआई कार्यकर्ता एबीवीपी का पुतला फूंकने पहुंचे थे। एबीवीपी कार्यकर्ताओें ने पुतला छीनकर फेंक दिया और चले गए। बाद में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया और नारेबाजी कर विरोध जताया।

बुधवार को दोपहर बाद एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुख्य द्वार पर पहुंच गए। वहां पहले से एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे। एबीवीपी का पुतला फूंकने की बात पर कार्यकर्ता भड़क गए और दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी होने लगी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से पुतला छीनकर सड़क पर फेंक दिया। उस वक्त प्रदेश महासचिव ऋषि यादव, अतुल मिश्रा, विख्यात भट्ट, अंकित पांडेय, प्रखर पांडेय, आर्या यादव, आशुतोष तिवारी, राज, शांतनु यादव, पुनीत तिवारी, शुभम कुमार आदि मौके पर मौजूद थे।

गोविवि के एबीवीपी इकाई के मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनएसयूआई की ओर से टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करना और विश्वविद्यालय मुख्यद्वार पर एबीवीपी का पुतला जलाने की कोशिश निंदनीय है। बाबा गोरखनाथ की धरती पर टुकड़े-टुकड़े गैंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ता पूरे देश में विद्यार्थियों और नौजवानों को पीटने का काम कर रहे हैं। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version