रेप पीड़िता के परिजनों से मिला आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
गगहां थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बच्ची के साथ हुए रेप के घटना को लेकर आज पीड़ित परिवार से आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप यादव, Sc/St प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सूरज कुमार, जिला संगठन अध्यक्ष यूथ विंग बीरेन्द्र नाथ दूबे ने पहुँच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया।
साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए यूथ विंग के जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला शक्ति से लेकर तमाम योजनाएं चला रहें हैं व तमाम वादे व दावे कर रहें हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ दिखाई नहीं दे रही है।
खास कर मुख्यमंत्री के गृह जनपद का ही बात कर लिया जाए तो प्रतिदिन महिलाओं बहन बेटियों के साथ रेप मर्डर की घटना हो रही है जो मुख्यमंत्री के गृह जनपद में रूकने का नाम नहीं ले रही है, तो प्रदेश के बाकी जिलों में कानून व्यवस्था का क्या स्थिति होगी कुछ कहा नहीं जा सकता है।