Home गोरखपुर कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से 2 मजदूरों की दबकर...

कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से 2 मजदूरों की दबकर मौत

गोरखपुर। शहर के कोतवाली इलाके में पुराने मकान की मरम्मत में लगे दो मजदूरों की मकान का छज्जा गिरने से मौत हो गई। छज्जे के नीचे दबे मजदूरों में एक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

दोनों मजदूर गोरखनाथ इलाके के रहने वाले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर के बाद उनके घर कोहराम मच गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर निवासी राजेन्द्र सिंह का कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास चौकी अंतर्गत गुड्डे बेकर्स की गली में पुराना मकान है।

जर्जर हो चुके मकान का राजेन्द्र सिंह मरम्मत करा रहे थे। बताया जा रहा है कि कई मजदूर काम पर लगे थे।

निर्माण कार्य के दौरान ही मकान का छज्जा गिरने से दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। छज्जा गिरता देखकर अन्य मजदूर तथा आस-पास के लोगों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला। जिससे एक मजदूर जहीर खान की मौके पर ही मौत हो गई।

जर्जर मकान जिसका गिरा छज्जा

जबकि दूसरे मजदूर कमल चौहान को स्थानीय लोग आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उनकी पहचान के बाद गोरखनाथ के बनकटवा निवासी जहीर तथा इसी थाना क्षेत्र के पचपेड़वा निवासी कमल चौहान के घर सूचना भेजवाई।

रोते बिलखते परिजन

जिला अस्पताल पहुंचे परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार की रोजी-रोटी के लिए दोनों मजदूरी करते थे।

Exit mobile version