कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से 2 मजदूरों की दबकर मौत
गोरखपुर। शहर के कोतवाली इलाके में पुराने मकान की मरम्मत में लगे दो मजदूरों की मकान का छज्जा गिरने से मौत हो गई। छज्जे के नीचे दबे मजदूरों में एक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
दोनों मजदूर गोरखनाथ इलाके के रहने वाले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर के बाद उनके घर कोहराम मच गया है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर निवासी राजेन्द्र सिंह का कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास चौकी अंतर्गत गुड्डे बेकर्स की गली में पुराना मकान है।