Home उत्तर प्रदेश भेउसा, बनकटा में मिली लावारिश लाश, पुलिस शिनाख्त में जुटी..

भेउसा, बनकटा में मिली लावारिश लाश, पुलिस शिनाख्त में जुटी..

आज सुबह खजनी क्षेत्र के थाना सिकरीगंज के भेउसा, बनकटा गांव में लोगों ने पुलिस को लावारिश शव मिलने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई है।हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। अगर किसी को इसके बारे में कुछ जानकारी मिले तो पुलिस अधिक्षक से इस नम्बर पर 9454403524 सम्पर्क कर बता सकते हैं।

Exit mobile version