840 शीशी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया नेपाली युवक

373

महराजगंज/गणेश पटेल

Advertisement

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैराघाट 66वी वाहिनी एसएसबी जवानों ने आज सीमा चौकी पर तस्करी के द्वारा नेपाल से लाई जा रही 840 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ एक नेपाली युवक को किया गिरफ्तार। युवक की पहचान रूपंदेही नेपाल निवासी अर्जुन के रूप में की गई। पकड़ी गई शराब और साइकिल को कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।