JNU में फिर से लाल सलाम, सभी सीटों पर लेफ्ट का कब्ज़ा

1213

नई दिल्‍ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के परिणाम रविवार दोपहर आ गए. यहां संयुक्त वामपंथी गठबंधन ने क्लीन स्वीप किया है. हालांकि अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. इस चुनाव में एबीवीपी दूसरे नंबर पर रही है.

Advertisement

jnusu-election

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के चार अहम पदों के लिए शुक्रवार को मतदान किया गया था. जेएनयूएसयू में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिये चुनाव हुआ था. मतदान के बाद वहां मतगणना शुरू कर दी गई थी. हालांकि कुछ कारणों से मतगणना बारह से ज्यादा घंटे तक स्थगित थी.

हालांकि शनिवार देर शाम मतगणना शुरू हुई. जेएनयूएसयू में चार वामदल एकजुट हो कर चुनाव लड़े वहीं आरएसएस की छात्र इकाई ABVP, कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI, बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट एसोसिएशन (बापसा) और राष्ट्रीय जनता दल का छात्र राजद चुनाव मैदान में थे.