तस्करी करते पकड़ा गया युवक, बरामद हुआ 80000₹ का समान

567

गणेश पटेल

Advertisement

महराजगंज के नौतनवा के इंडोनेपाल सीमा पर आज सुबह 11 बजे लगभग 66वीं बाहिनी सस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमा चौकी सुंडी घाट पर गस्ती दल द्वारा इंडोनेपाल बाडर पर स्तंम्ब सँख्या 526 भारतीय क्षइत्र के 100 मीटर दुरी पर भारतीय युवक के द्वारा मोटर साइकिल पर लेडीज कपड़े अंगराग वस्तु हार्डवेयर समान को नेपाल मे तस्करी करते हुये पकड़ा गया यह समान ले कर नेपाल की ओर जा रहा था मौके पर गस्त लगा रहे सीमा सुरक्ष बल ने तस्कर को समान साहित्य धर दबोचा पकड़ी गई समान की कीमत 81860 आंकी गयी।खःबर लिखे जाने तक युवक को अवैध् समान के साथ कस्टम कार्यालय को सौपा
गया ।