इंस्पायर एवार्ड में राम रतन महाविद्यालय के 24 छात्र-छात्राएं चयनित

809

असहद अली अंसारी

Advertisement

पनियरा । पनियरा क्षेत्र के रामरतन महाविद्यालय रामपुर मंसूरगंज महाराजगंज के 24 छात्र-छात्राएं इंस्पायर एवार्ड योजना में चयनित हुए हैं। इन्हे मानव संसाधन विकास मंत्रालय से विज्ञान की उच्च शिक्षा के लिए ₹80000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति मिलेगी। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नागेश्वर सिंह व प्रबंधक रामचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से दी है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के चयनित 24 छात्र/ छात्राओं में कैशर खाॅ, प्रतीक्षा सिंह, सुमन, शिवम जायसवाल, प्रीति ,ज्योति शर्मा, खुशबू ,पूर्णिमा निषाद, स्वेता आनंद ,मीना चौरसिया, दीपक गुप्ता संजना यादव, मधु यादव, गोल्डी त्रिपाठी, नीतू यादव,ध्रुव चन्द , धीरज जायसवाल, शबाना खातून, प्रियंका प्रजापति, मधुबाला सिंह, गुड़िया , विपिन राय, व सविता के नाम शामिल है । उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी महाविद्यालय के छात्र छात्राएं ज्योति गुप्ता, अल्पना यादव, संध्या अग्रहरी, अंजली सिंह, आलोक गुप्ता, सौरव कुमार यादव ,अंजू ,शाहिना खातून, मंशा सिंह, विजय शर्मा ,आराधना यादव, संजेश पांडे, अनुराग प्रजापति, आयुष कुमार, खुशबू वर्मा, प्रतिभा चौरसिया, शबाना खातून, संजू मद्धेशिया, संगीता चौरसिया, रिया जयसवाल, अनुप्रिया शर्मा, वैष्णवी सिंह, पवित्र चयनित हुए थे। जिन्हें उक्त धनराशि प्राप्त होती है। छात्र छात्राओं की उपलब्धि पर महाविद्यालय के शिक्षकों अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। महाविद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि उक्त छात्र छात्राएं बीएससी के बाद यदि एमएससी ग्रहण करते हैं तो लगातार उन्हें बीएससी के 3 वर्षो व एमएससी में 2 वर्षो तक प्रति वर्ष के हिसाब से कुल 400000 छात्र वृत्ति मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मिलेगी । उन्