ट्रैक्टर और मोटर साइकिल के भिड़ंत मे तीन घायल
(गणेश पटेल)महराजगंज के पुरन्दरपुर – गोरखपुर सोनौली हाइवे NH24 पर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के परसा पांडेय चौराहे के पास सुबह 9 बजे ट्रेक्टर एंव मोटर साइकिल में टक्कर हो जाने से तीन लोग घायल हो गये मौके पर पहुचे ग्रामीणो ने घायलो को 108 की मदद से स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी पहुचवाया जहां चिकित्सको ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
बतादे कि परसामलिक थाना क्षेत्र के मुझाना निवासी हबीबूलरहमान उम्र 20वर्ष अपनी पत्नी रूकसाना एंव अपनी बच्ची को लेकर पुरन्दरपुर रिस्तेदारी में जा रहा था जैसे ही परसा पांडेय चौराहे के पास पहुचा उधर से आ रहे ट्रेक्टर ने ठोकर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार गिर गये मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने घायलो की मदद करते हुये 108 को सुचना दी गई जिसे तीनो घायलो को स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले जाया गया जहां चिकित्सको ने हबीबूलरहमान की हालत गम्भीर देखते हुये गोरखपुर रेफर कर दिया इस समय हबीबुलरहमान का गोरखपुर मेडिकल कालेज मे दवा चल रही जहाँ पर लड़के की स्थिति सामान्य बताया जा रहा.