ओवरलोड ऑटो पलटने से हुआ हादसा, 3 गम्भीर रूप से घायल

641

महराजगंज के गोरखपुर सोनौली रोड NH24 पर आज शाम पाँच बजे जोगिया बारी पुल के पास ओवर लोड टेम्पू अचानक पलट जाने से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। जबकि सात लोग मामूली रूप से घायल हो गये है सूत्रों को माने तो राहगीरो के मद्त से घायलो को हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया जहाँ तीन की हालत गंभीर है।

Advertisement