एसपी के आदेश पर श्यामदेउरवा पुलिस ने दर्ज किया रेप के प्रयास का मुकदमा

624

कैलाश चौहान
(परतावल)

Advertisement

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरमौली निवासी एक महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर घर मे घुसकर जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाया है जिसमे एसपी के आदेश पर श्यामदेउरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत धरमौली निवासी एक तीस वर्षीय महिला ने एसपी महराजगंज को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वह 13 मई 2018 को सुबह आठ बजकर तीस मिनट पर अपने घर के आंगन में स्नान कर रही थी कि उसी गांव का युवक ट्रक लेकर मेरे घर के पीछे रोककर पीछे के रास्ते मेरे घर में घुस गया और मुझे पकड़कर वही छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार की कोशिश करने लगा जब महिला ने शोर मचाया तो वह भाग निकला महिला ने इसकी सूचना 100 नम्बर पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को पकड़कर चौकी परतावल ले गयी तो परतावल पुलिस ने उसे छोड़ दिया और वह थाने पर भी गयी लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया कही से न्याय नही मिलने पर वह एसपी महराजगंज को लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर एसपी महराजगंज ने एसओ श्यामदेउरवा रामपाल यादव को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है और बुधवार को श्यामदेउरवा पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा रामपाल यादव का कहना है कि एसपी ने आदेश पर धारा 376 और 511 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।