गोरखपुर में मौसम हुआ सुहाना,नौकाविहार पर लोगो की लगी भीड़

504

गोरखपुर।

Advertisement

पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप के बाद आज जा कर शाम के वक्त गोरखपुर में लोगो को थोड़ी सी राहत मिली हैं।दिन में तपती धूप के बाद शाम होते ही मौसम ने मिजाज बदला और आसमान में बादल छाए है साथ ही तेज हवाएं चल रही है।तारामंडल स्थित नौकाविहार पर लोग सुकून का पल बिताने आ रहे हैं।