Home न्यूज़ गोरखपुर में मौसम हुआ सुहाना,नौकाविहार पर लोगो की लगी भीड़

गोरखपुर में मौसम हुआ सुहाना,नौकाविहार पर लोगो की लगी भीड़

गोरखपुर।

पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप के बाद आज जा कर शाम के वक्त गोरखपुर में लोगो को थोड़ी सी राहत मिली हैं।दिन में तपती धूप के बाद शाम होते ही मौसम ने मिजाज बदला और आसमान में बादल छाए है साथ ही तेज हवाएं चल रही है।तारामंडल स्थित नौकाविहार पर लोग सुकून का पल बिताने आ रहे हैं।

Exit mobile version