DDU Admission Alert : एमएड को छोड़, परास्नातक की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित

358
ddu gorakhpur univerity
ddu gorakhpur univerity

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश को लेकर आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के अंतर्गत एमएड को छोड़कर समस्त पाठ्यक्रमों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं।

Advertisement

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सत्र 2022-23 में स्नातक, परास्नातक कोर्स में दाखिले को लेकर प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। पहले चरण में स्नातक के विभिन्न विषयों का परिणाम घोषित किया गया है। बीए, बीएससी और बीकॉम की प्रवेश प्रक्रिया आखिरी चरण में हैं।

बीए प्रथम सेमेस्टर- 31 अगस्त
(10:30-12ः30 बजे तक) – अनार‌क्षित- 80 अंक तक, पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी सहित
(10:30-12ः30 बजे तक) अन्य पिछड़ा वर्ग – 74 अंक तक, उपयुक्त
(10:30-12ः30 बजे तक) अनुसूचित जनजाति- समस्त, उपयुक्त
(10:30-12ः30 बजे तक) आर्थिक रूप से कमजोर, उपयुक्त

बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटर‌िंग टेक्नोलॉजी
31 अगस्त- (11:00-4:00) प्रथम सूची- सभी संवर्ग, सभी अभ्यर्थी