कुशीनगर में 2 लाख उड़ा ले गए टपकेबाज

617

कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बे में सोमवार को टप्पेबाजों एक व्यक्ति को 2 लाख चुना लगा दिया। जालसाजों ने एक बैंक ग्राहक के 2 लाख रुपए पर हाथ साफ कर किया और आराम से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement

तरयासुजान क्षेत्र के सलेमगढ मियां टोला निवासी राजकिशोर शर्मा सोमवार शाम 4 बजे आवश्यक कार्य के लिए तमकुहीराज स्थित स्टेट बैंक के अपने खाते से 2 लाख रुपए निकाले। रुपए को झोले में रखकर वह दवा लेने के लिए बाजार की ओर जा रहा था। तभी उसके कंधे पर खुजली होने लगी। कयास लगाया जा रहा है कि किसी ने उनके उपर खुजली करने वाला पाउडर डाला होगा।

राजकिशोर अपने कंधे को खुजलाते हुए दवा की दुकान पर पहुंच कर दवा निकलवाने लगा। इसी दौरान उसका झोला एक किशोर लेकर भाग निकला। झोला गायब देख वह शोर मचाने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला तो एक किशोर को झोला लेकर भागते देखा। इस संबंध में चौकी प्रभारी तमकुहीराज विकास यादव ने कहा कि दुकान एवं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है।