फर्जी राज नर्सिंग एंड पेरामेडिकल कॉलेज का संचालक अभिषेक यादव गिरफ्तार, क्या अब मिलेगा न्याय?
गोरखपुर में फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज चलाकर हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद करने वाले अभिषेक यादव पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। लंबे समय से धरना दे रहे छात्रों को अब न्याय मिलने की उम्मीद है।
लखनऊ की हुसैनगंज कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गोरखपुर के राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज जंगल अहमद अली शाह तुर्रा बाजार के संचालक अभिषेक यादव को उसके उसके कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।
उसके विरुद्ध कोतवाली व पिपराइच व लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत हैं।