गोरखपुर यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया दीक्षांत समारोह, मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

280

गोरखपुर। आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय मे 40वां दीक्षांत समारोह मनाया गया। जिसमे राज्यपाल और यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, कुलपति प्रो. राजेश सिंह तथा मुख्य अतिथि प्रो. ए. के. श्रीवास्तव समिलित हुए। इस 40वें दीक्षांत समारोह में 45 प्रतिभाशाली छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एनसीसी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वही विश्वविद्यालय परिसर में महामहिम द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।


कार्यक्रम का आरंभ श्री भगवद गीता के श्लोक से हुआ। जिसके बाद राष्ट्र गीत वंदे मातरम् की ललित कला के छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के दौरान स्वागत में कुलपति द्वारा कुलाधिपति और मुख्य अतिथि को फल, उत्तरीय और पुस्तक भेंट की गई।


कुलाधिपति के द्वारा दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की घोषणा के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने कुलाधिपति के बारे में वर्णन करते हुए उन्होंने बताया इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 2014 में भारत की श्रेष्ठ सबसे प्रभावशाली लोगों में सुनिश्चित किया था।