नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग 2021का खिताब अपने नाम कर लिया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रनों से हरा दिया।
Advertisement
दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई।
कोरोना से हुई थी इनामी राशि मे कटौती इस सीजन भी दी जाएगी पिछले साल जितनी इनामी राशी
पिछले साल जब मार्च में कोरोना वायरस तबाही फैला रहा था, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऐलान किया था कि आईपीएल 2020 के विजेता और रनर-अप टीम की इनामी राशि में 50 प्रतिशत कटौती की जाएगी।
इसके बाद विजेता मुंबई इंडियंस को 10 करोड़ रुपए दिए गए थे वहीं रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स को 6.25 कोड़ रुपए दिए गए।
प्लेऑफ में खेलने वाली टीमों को भी 4.375 करोड़ रुपए दिए गए थे.इस सीजन में भी इसी नियम को लागू रखा गया है. BCCI ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि पिछली बार की तरह इस बार भी इनामी राशि में की गई कटौती जारी रहेगी।
इस सीजन पर भी कोरोना का असर देखने को मिला था। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में से जो भी जीतेगा उसे 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे वहीं हारने वाली टीम को 6.25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
पहले एलिमिनेटर में हारने वाली आरसीबी और दूसरे क्वालिफायर में हारने वाली आरसीबी को 4.375 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
अन्य अवॉर्ड्स की इनामी राशि
ऑरेंज कैप होल्डर (लीग में सबसे ज्यादा रन) – 10 लाख रुपए
पर्पल कैप होल्डर (लीग में सबसे ज्यादा विकेट) -10 लाख रुपए
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर – 10 लाख रुपए
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – 10 लाख
मोस्ट सिक्स (सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी) – 10 लाख