मल्ल कला के प्रदर्शन का केन्द्र है गगहा का दंगल, प्रतियोगिता में ग्रामीण पहलवान करते हैं प्रतिभाग

525

गगहा। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गगहा बाजार में नवनिर्मित फोरलेन के बगल में स्थापित दुर्गामंदिर (मील का परिसर) में कई दशकों से आयोजित होने वाला दंगल पहलवानों के मल्ल कला के प्रदर्शन का केन्द्र बन गया है।

Advertisement

इस दंगल में प्रतिभाग करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों के पहलवान दुर्गापूजा व दशहरा मेला के महीनों पूर्व से दंगल लड़ने की तैयारी शुरू कर देते हैं, इतना ही नहीं इस आयोजन को देखने के लिए दर्शक भी अपना दैनिक कार्य छोड़ दंगल देखने पहुँचते हैं।

बताते चलें कि, गगहा में मील पर होने वाले दंगल को स्व.बाबू भोला सिंह के बड़े पुत्र गगहा के पूर्व प्रमुख जयवीर सिंह बड़े ही तन्मयता से कराते हैं।

जिसमें उनके छोटे भाई एवं हटवा के पूर्व प्रधान व माँदुर्गामन्दिर के ब्यवस्थापक रणबीर सिंह (बबलू) का काफी सहयोग रहता है जो आयोजन के सप्ताह पूर्व अखाड़े को सजाने में लग जाते हैं.

यही कारण है कि अन्य जगहों पर होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता से यहां का आयोजन भिन्न होता है.
दुर्गापूजा के अवसर पर नवरात्र के पवित्र समय में नवमीं के दिन मन्दिर के बगल में विराट दंगल का आयोजन किया जाता है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे बड़े पहलवानों को लड़ने का अवसर अवश्य दिया जाता है.

वैसे तो इस आयोजन में गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी सहित पूर्वांचल के भिन्न-भिन्न जनपदों के अच्छे पहलवान भी अपना दाँव आजमाते हैं इस प्रतियोगिता के महत्व का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है।