अनोखी प्रेम कहानी : फेसबुक पर हुआ प्यार, पहुंचे सीमा पार, अब बीएसएफ़ ने किया गिरफ्तार

728

फेसबुक के जरिए हुइ दोस्ती लगभग चार साल के सफर में पता नहीं कब प्यार में बदल गई। सीमाओं के बंधन को तोड़कर सीमा पार जाकर भारत के युवक ने बंगलादेशी युवती के साथ शादी रचा ली।

Advertisement

इस मामले में दोनों देशों के कानूनों ने अड़ंगा डालते हुए भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे दंपति को बीएसएफ के हाथों गिरफ्तार करा दिया। जिसके चलते दोनों को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल पश्चिम बंगाल के नादिया जनपद के 24 वर्षीय जयकतो चंद्रराय की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से बांग्लादेश के नरैल जनपद की रहने वाली परिणीति नाम की युवती के साथ दोस्ती हो गई।

आपस में दोनों के बीच लगभग रोजाना बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ चला। दोस्ती में चल रहे बातचीत के सिलसिले के बीच दोनों को ही पता नहीं चला कि कब उनमें प्यार हो गया।

लगभग 4 साल के दोस्ती और प्यार के सफर में किसी तरह जयकतो चंद्रराय दलाल के माध्यमऔर वहां जाकर परिणीति के साथ शादी रचा ली।

26 जून को जब दोनों नव दंपत्ति अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे तो सुरक्षा में लगे बीएसएफ के जवानों ने अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।