महराजगंज में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, बूथों पर लंबी कतारें

471

महारजगंज।  यूपी पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण के तहत महराजगंज में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच मतदान चल रहा है। सुबह नौ बजे तक कुल 11.3 फीसदी मतदान की खबर है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद बूथों पर मतदाताओं का उत्‍साह देखने को मिल रहा है।

Advertisement

मतदान की शुरुआत में जहां ज्‍यादातर बूथों पर काफी कम संख्‍या में मतदाना दिख रहे थे वहीं कुछ बूथों पर सुबह से वोटरों की लम्‍बी कतार लगी थी।

महराजगंज में पंचायत चुनाव के लिए कुल 3028 बूथ बनाए गए हैं। इनमें  घुघली में 295, मिठौरा में 287, लक्ष्मीपुर में 286, निचलौल ब्‍लॉक में 326, नौतनवा में 278, परतावल में 276, पनियरा में 272, सदर में 251, बृजमनगंज में 244, सिसवा में 189, धानी में 96 और फरेंदा में 228 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।

मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

कई बूथों पर बुजुर्ग, विकलांग और बीमार लोगों को सहयोग करके घर के नौजवानों ने मतदान केंद्रों तक पहुंचाया। चुनाव के दिन तक प्रत्‍याशी और उनके समर्थक एक-एक मत को सहेजने और अपने पक्ष में मतदान कराने में जुटे हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है।