इंतजार हुआ खत्म: 27 मार्च को गोरखपुर चिड़ियाघर का लोकार्पण, 28 से आप भी कर सकेंगे दीदार

1034

गोरखपुर। लंबे समय से गोरखपुर को जिस बात का इंतजार था आखिरकार उस की घोषणा हो गई। अब लगभग तय हो गया है कि 27 मार्च को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान, गोरखपुर का लोकार्पण करेंगे और ठीक उसके अगले दिन आम जनता के लिए चिड़ियाघर को खोल दिया जाएगा।

Advertisement

हालांकि देश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए उद्घाटन समारोह को सीमित किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

इस लोकार्पण समारोह में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। अगले दिन से यह प्राणी उद्यान आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

गोरखपुर में दशकों से प्राणी उद्यान को लेकर लोगों में आस थी। लोगों का यह सपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब पूरा कर दिया है।

121 एकड़ में फैले प्राणी का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को देश के पर्यटन के नक्शे पर प्रतिष्ठित करेंगे।

गत दिनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल को 52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह और संस्कृति केंद्र का तोहफा दिया है।