गोरखपुर के चिड़ियाघर के बब्बर शेर को आप ले सकते हैं गोद, जानिए क्या है योजना

735

गोरखपुर। प्रदेश के सबसे बड़े चिड़ियाघर शहीद अशफाकुल्लाह खान प्राणी उद्यान में आप बब्बर शेर को गोद ले सकते हैं। जी हाँ बिल्कुल सही सुना आप ने आप चिड़ियाघर के तमाम जानवरों को 3 महीने 6 महीने या फिर साल भर के लिए गोद ले सकते हैं।

Advertisement

हालांकि इसके लिए आपको शासन द्वारा निर्धारित कुछ फीस जमा करनी होगी। इसके बाद आप शेर, बाघ, तेंदुआ, भेड़िया, गैंडा, दरियाई घोड़ा, बारहसिंघा, चीतल, सियार, लोमड़ी, जेब्रा, बंदर, भालू, मोर जैसे तमाम जानवरों को गोद ले पाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने वन्यजीव अंगीकार योजना शुरू की है।

आज शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन ने बताया कि सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत प्राणी उद्यान में उपलब्ध वन्यजीवों के भोजन एवं दवा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए और जनमानस में वन्यजीवों के प्रति करुणा भाव विकसित करने के लिए वन्यजीवों को सीमित अवधि के लिए गोद दिए जाने का प्रावधान है।

इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। मुख्यता औद्योगिक प्रतिष्ठान, स्वयंसेवी संस्थाएं, बैंकिंग संस्थाएं, शिक्षण संस्थाओं से अनुरोध करते हुए जू के निदेशक एच राजा मोहन ने कहा कि गोरखपुर के इस चिड़ियाघर के संचालन में अपनी सहभागिता बढ़ाने के लिए इन्हें आगे आना चाहिए।

यह होंगे नियम

1 प्रथम आगमन-प्रथम सेवा के  आधार पर गोद लिये जाने की प्रक्रिया का अनुपालन किया जायेगा।