प्रशासन में तय किए पंचायत चुनाव चिन्ह, जानिए आपको चुनाव में क्या मिलेगा निशान?
गोरखपुर। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरे जोरों शोरों पर हैं हालांकि हाईकोर्ट ने भले ही आरक्षण सूची के अंतिम प्रकाशन पर रोक लगा दी है लेकिन प्रशासन के तैयारियों में कोई कमी नहीं है
पंचायत चुनाव के सभी पदों के लिए पर्याप्त मतपत्र मंगाए जा चुके हैं। चुनाव चिन्हों का निर्धारण भी हो चुका है।
इस बार प्रधानी के दावेदार तोप, त्रिशूल, खड़ाऊं जैसे चिन्हों के साथ मैदान में उतरेंगे तो जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार को आरी, गिलास, कैंची जैसे निशान पर मुहर लगाने की अपील करते नजर आएंगे।