गोरखपुर। गगहा क्षेत्र में पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे रितेश मौर्या की हत्या के बाद क्षेत्र में काफी आक्रोश का माहौल है।
Advertisement
इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तस्वीर जारी कर लोगों से संदिग्ध हमलावरों के बारे में जानकारी मांगी है।
पुलिस ने तस्वीर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर आप इन तस्वीर में दिख रहे लोगों को पहचानते हैं तो पुलिस विभाग को बता सकते हैं।
पहचान बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और 25 हजार इनाम भी दिया जाएगा।
आपको बता दें कि रितेश मौर्या जिला पंचायत सदस्य चुनाव की तैयारियों में लगे हुए थे। 10 मार्च की शाम वह क्षेत्र में अपना बैनर पोस्टर लगवा रहे थे।
इसी बीच हेलमेट लगाकर आए दो बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर रितेश मौर्या को बुरी तरह से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने एक्शन लेते हुए टीमें गठित की हैं और जांच में जुटी हुई है।
गोरखपुर पुलिस महत्वपूर्ण नंबर जिन पर सूचना देनी है