स्वास्थ्य विभाग की अपील, टीकाकरण के बाद भी अभी बरतनी होगी सावधानी

329

गोरखपुर। कोविड टीकाकरण करवाने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी सतर्कता के व्यवहार के जरिये समुदाय को यह संदेश दे रहे हैं कि अभी इस बीमारी का उन्मूलन नहीं हुआ है।

Advertisement

इसलिए कोरोना समुचित व्यवहार जारी रखना होगा। स्वास्थ्यकर्मी दवाई की पहली डोज ले चुके हैं लेकिन कड़ाई का मंत्र बिल्कुल नहीं भूले हैं।

सतर्क स्वास्थ्यकर्मियों ने जनसमुदाय से अपील की है कि अभी मॉस्क, दो गज दूरी और हाथों की सफाई बहुत जरूरी है।

जिले में कोविड का पहला टीका लगवाने वाले जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय पर टीकाकरण कार्यक्रम का पूरा दारोमदार है।

उन्हें रोज सैकड़ों लोगों से मिलना होता है और बैठकों में शामिल होना होता है। जब भी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते हैं या कोई उनसे मिलने आता है तो मॉस्क लगाना बिल्कुल नहीं भूलते हैं।

उनका कहना है कि जब तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ले लेंगे और एंटीबॉडी विकसित नहीं हो जाएगी, किसी प्रकार की ढिलाई नहीं करेंगे।