डीडीयू में अब ग्रेजुएशन की भी चलेगी ऑफलाइन क्लास, तैयारियां शुरू

411

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय यानी डीडीयू में ग्रेजुशन की क्लासेज अब 15 फरवरी से ऑफलाइन चलेंगी।

Advertisement

लॉक डाउन के बाद से अब तक ग्रेजुएशन की क्लासेस ऑनलाइन ही चल रही थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। एक बार में आधे छात्रों को ही ऑफलाइन में बुलाया जाएगा।

शनिवार को अधिष्ठाता छात्र कल्याण (DSW) प्रो. अजय सिंह ने इस बाबत सभी डीन व विभागाध्यक्ष को पत्र लिखा है।

उन्होंने बताया कि आगामी 15 फरवरी से विश्वविद्यालय में स्नातक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। कक्षाओं के संचालन के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।

छात्रों को दो वर्गों में बांटा जाए। एक दिन में आधे छात्रों को कैंपस में बुलाया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि हर छात्र का कोर्स कंप्लीट कराया जाएगा। सेलेबस के चैप्टर को दो बार पढ़ाया जाएगा।

एक बार आधे छात्रों को और दूसरी बार बचे हुए छात्रों को क्लास के लिए बुलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

शिक्षक ऑफलाइन पढ़ाई के दौरान दिए लेक्चर का वीडियो बनाकर अपलोड भी करेंगे। जिससे कि घर पर रहने वाले छात्र उस वीडियो से पढ़ सकें।

छात्रों का कोर्स पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा क्लास भी चलाई जाएगी।अधिष्ठाता छात्र कल्याण का पत्र मिलने के बाद विश्वविद्यालय के विभागों में हलचल बढ़ गई है।

छात्र संख्या के आधार पर छात्रों को विभाजित किया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग में कक्षाओं के सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

स्नातक में 13 हजार से अधिक छात्र विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। ऐसे में एक बार में करीब साज हजार छात्र पढ़ाई करने आएंगे।

विश्वविद्यालय में पहले से ही परास्नातक की ऑफलाइन कक्षाएं चल रही हैं।