परिषदीय स्कूल के शिक्षकों की अब ऑफलाइन छुट्टीयां मान्य नहीं, Online ही लेनी होगी छुट्टी

351

गोरखपुर। परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों को अवकाश लेना होगा तो अब हर हाल में आनलाइन आवेदन ही करना होगा। प्रशासन अब किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है।

Advertisement

सूत्र बताते हैं कि ऑफलाइन छुट्टी के मामले में काफी हेरफेर की शिकायतें सामने आती थी लेकिन उसे मैनेज कर लिया जाता था।

बिना आनलाइन आवेदन के किसी भी दशा में अवकाश मान्य नहीं होगा। समीक्षा बैठक में शिक्षकों को द्वारा आफलाइन अवकाश के मामले सामने आने के बाद राज्य परियोजना कार्यालय सख्त हो गया है।

बीएसए ने भी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश देते हुए इसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

अभी आफलाइन छुट्टियों से चल रहा काम
जनपद में वर्तमान में 2504 परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अभी भी आफलाइन छुट्टियों से ही काम चला रहे थे।

शासन के निर्देश के बाद भी इसको लेकर जिले में कोई विशेष अमल नहीं किया गया। गत 23 जनवरी को जब राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद की टीम ने जिले के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो कई ऐसे विद्यालय मिले जहां शिक्षक आफलाइन आवेदन कर अवकाश पर थे।