सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकरसंक्रांति के पवन पर्व पर ब्रह्ममुहूर्त में गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना कर खिचड़ी मेले की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने पहले शिव अवतारी गोरक्षनाथ की पूजा की और फिर खिचड़ी चढ़ाई।
इसके बाद नेपाल नरेश की खिचड़ी का भोग लगाया गया। गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरुओं के समा धी पर भी गए और उन्हें नमन किया। इसके बाद वे मंदिर प्रांगण में पहुंचे और लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
दरअसल, नेपाल राजपरिवार से गोरखनाथ मंदिर में हर साल चढ़ाने के लिए खिचड़ी आती है। फिर आमजन के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। इसी के साथ सवा महीना तक चलने वाले गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेला का शुभारंभ किया गया।