नेहा ने बनाया सबसे बड़ा पेंटिंग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रसड़ा तहसील क्षेत्र के डेहरी गांव की रहने वाली नेहा सिंह ने श्रीमद भगवदगीता पर आधारित मोक्ष का वृक्ष पेंटिंग तैयार कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Record) में अपना नाम दर्ज कराया है। नेहा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान में अध्ययनरत है।
दरअसल नेहा पिछले साल से तैयारी में थी, लॉकडाउन में अप्रैल महीने से घर बैठकर खनिज रंगों से बनाया सबसे बड़ा पेंटिंग बनाया। जिसका साइज 62.72 स्कॉयर मीटर यानि 675.36 स्कॉयर फीट है।
पेंटिंग जुलाई महीने में ही गिनीज के नियमों के अनुसार तैयार करके ऑनलाइन से सारा डाक्यूमेंट्स जमा कर चुकी थी। मगर कोविड के चलते गिनीज से जवाब आने में चार महीने का समय लग गया।