CM योगी ने किया खिचड़ी मेले की तैयारियों का निरिक्षण, प्लास्टिक मुक्त होगा मेला

286

गोरखपुर। गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों को जाना। इस दौरान उन्होंने खिचड़ी मेले को लेकर भी दिशा निर्देश दिये। सीएम योगी ने आत्म निर्भर भारत के तहत किसानों को बायों गैस, गोवंश संरक्षण व संवर्धन की ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया।

Advertisement


बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारियों को समय से पूरा करते हुए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा औरव्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में अच्छी व्यवस्था रखे जाने के साथ ही गरीबों और जरूरतमन्दों को कम्बल आदि का वितरण भी कराया जाए।


साथ ही सीएम योगी ने गांवों में आधुनिक स्कुल सीएचसी ओपेन जिम आदि की स्थापना कराते हुए आदर्श गांव विकसित किये जाने के निर्देश दिेये। सौ गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किये जाने की योजना है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटरी व्यवसायियों के पुर्नवास को लेकर किये जा रहे कामों की जानकारी ली। निर्देश दिया कि घण्टाघर, पाण्डेय हाता आदि क्षेत्रों के पटरी व्यवसायियों को भी बेहतर ढंग से व्यवस्थित किया जाये। उन्होंने घंटाघर का जीर्णोधार कराने का भी निर्देश।


उन्होंने खिचड़ी मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने का निर्देश दिया। इसके लिये उन्होंने नगर आयुक्त को विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन एवं पीए सिस्टम लगाकर प्रचार प्रसार कराए जाने को कहा है। साथ ही अवैध होर्डिंग्स आदि को हटाने व पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही पर्किंग स्थलों को बढ़ाने का निर्देश दिया है।