गोरखपुर मण्डल में नहीं दिखा भारत बंद का असर, रोज की तरह खुले रह बाजार

371

भारत बंद का गोरखपुर-बस्ती मंडल में असर नहीं दिखा। बाजार खुले रहे। अलबत्ता सड़कों पर भीड़ और वाहन कम दिखे।

Advertisement

आंदोलित किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं से दर्जनभर स्थानों पर पुलिस की झड़प हुई।

बस्ती में सपाइयों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। दोनों मंडलों में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया।

शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स मुस्तैद रही। ड्रोन और सीसी कैमरों से गतिविधियों की निगरानी हुई।