गोरखपुर में पलटा टैंकर तो लोग लूटने पहुँच गए पेट्रोल, पुलिस ने हटाया

393

गोरखपुर। कौवाबाग रेलवे पुलिस चौकी के पास पेट्रोल से भरा एक टैंकर सामने से आ रहे एक ट्रक को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के बाद टैंकर क्षतिग्रस्‍त हो गया और सड़क पर पेट्रोल बहने लगा।

Advertisement

वहां आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग घरों से खाली बोतल, गैलन वगैरह ले आए और पेट्रोल लूटने लगे। उनमें में पेट्रोल लूटने की होड़ मच गई। मौके पर पुलिस पहुंची ने ट्रैफिक को रुकवाया और फायर बिग्रेड को सूचना दी।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैंकर मुगलसराय से सोनौली ले जाया जा रहा था। टैंकर, मोहद्दीपुर की तरफ से असुरन की ओर जा रहा था कि कौवाबाग चौकी के सामने अचानक एक ट्रक आ गया।

उसेे बचाने के चक्‍कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर उमेश कहार को हल्‍की चोट भी आई है।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त टैंकर से पेट्रोल तेजी से बहने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर की मरहम पट्टी कराई और फाय‍र बिग्रेड को सूचना दी।

उधर, सड़क पर बह रहे पेट्रोल को भरने के लिए लोगों में होड़ मच गई। बोतल, गैलन, बाल्टी, डिब्बा जिसे जो मिला उसी में पेट्रोल भरने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्‍हें खदेड़ दिया।