डीडीयू यूनिवर्सिटी में पांच नए इंस्टीट्यूट, 13 सेंटर समेत 63 कोर्स को कार्य परिषद की मंजूरी

920

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पांच नए इंस्टीट्यूट, 13 सेंटर समेत 63 कोर्स को कार्य परिषद की मंजूरी मिल गई।

Advertisement

इसके अलावा 11 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रस्ताव को भी राज्य सरकार को भेजने पर कार्य परिषद सहमत हो गया है।

शुक्रवार को कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में कार्य परिषद की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कार्यपरिषद ने विश्वविद्यालय की विद्या परिषद द्वारा स्वीकृत पांच नए इंस्टीट्यूट, 13 सेंटर सहित 63 पाठ्यक्रमों को अपनी संस्तुति दी।

कार्य परिषद ने उन सभी 11 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया जिन्हें राज्य सरकार को संस्तुति के लिए प्रेषित किया जाना है।