कोविड के गाइडलाइन के बीच आज से शुरू होंगी शादियां, असमंजस में आयोजक

362

कोरोना संक्रमण के खौफ और प्रशासनिक बंदिशों के साये में बुधवार को शहर के विभिन्न मैरिज हॉल, पार्कों और होटलों में 500 से अधिक जोड़े सात फेरे लेंगे। मैरिज हॉल से लेकर होटल संचालक प्रशासन की बंदिशों के दायरे में शादी की रस्मों को पूरा करने का दावा कर रहे हैं।

Advertisement

कहीं मैरिज हॉल वालों ने तो कहीं परिवार वालों ने शादी की सूचना पुलिस-प्रशासन को दे दी है। मैरिज हॉल के बाहर कोविड डेस्क बनाए जा रहे हैं।

मैरिज हॉल से लेकर होटल संचालक प्रशासन की बंदिशों के दायरे में शादी की रस्मों को पूरा करने का दावा कर रहे हैं।

कहीं मैरिज हॉल वालों ने तो कहीं परिवार वालों ने शादी की सूचना पुलिस-प्रशासन को दे दी है। मैरिज हॉल के बाहर कोविड डेस्क बनाए जा रहे हैं।

गोरखपुर मैरिज हॉल एसोसिएशन में करीब 250 मैरिज हॉल पंजीकृत हैं। इसके साथ ही होटलों, लॉन और घरों में भी शादियां हो रही हैं।बुधवार को देवोत्थान एकादशी है। इस दिन पूरे दिन शादी-विवाह से लेकर अन्य संस्कारों के लिए शुभ मुहूर्त है। ऐसे में शहर के साथ ही कस्बों के सभी मैरिज हॉल फुल हैं।

कमोबेश सभी होटलों के हॉल की भी बुकिंग हो गई है। सिर्फ शादियां ही नहीं तिलक, सगाई के कार्यक्रम भी बुधवार को हैं।