तारामंडल के वैल्यू प्लस में लगी आग, लाखों का सामान जल कर खाक

776

गोरखपुर। तारामंडल में सेल टैक्स आफिस के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के शोरूम (वैल्यू प्लीज़) में शनिवार की मध्‍य रात्रि भीषण आग लग गई।

Advertisement

शो रूम से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने ऊपरी मंजिल पर रहने वाले संचालक को दी।

कंट्रोल रूम में फोन करने पर एसपी सिटी, सीएफओ दमकल की छह गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

आग के विकराल होने पर शोरूम के ऊपरी मंजिल पर रहने मालिक के परिवार को सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा गया।

ऐसे हुआ हादसा

तारामंडल में सेल टैक्स आफिस के सामने रहने वाले राजेश गुप्ता ने मकान के निचले हिस्से में वैल्यू प्लस नाम से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का शो खोला है।

ऊपरी हिस्से में राजेश परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात में दीपावली की पूजा करने के बाद शो रूम बंद कर बेटे निखिल के साथ भोजन करने छत पर चले गए।