बिहार चुनाव : कांग्रेस कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा, 8 लाख कैश बरामद

447

पटना। आयकर विभाग की टीम ने बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में छापा मारा है। आयकर विभाग को यहां पर एक कार में 8 लाख रुपये मिले हैं।

Advertisement

इस मामले में कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला और बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से पूछताछ की गई है।

आईटी की टीम ने कांग्रेस दफ्तर में नोटिस चिपका दिया है। वहीं, शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मुझे नहीं मालूम ये किसका पैसा है।

जानकारी के अनुसार, आईटी की रेड करीब एक घंटे तक चली।

आयकर विभाग ने इस मामले में एक शख्स को पकड़ा है. उसने अपने बयान में कहा है कि पैसा पटना में किसी को दिया जाना था।

आयकर विभाग ने कांग्रेस से इस पूरे मामले में जवाब मांगा है।