यूपी: बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, दीवाली बाद खुलेंगे परिषदीय स्कूल

453

प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने सरकारी प्रथमिक स्कूलों के खुलने के बारे में महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों को दीवाली बाद खोलने की तैयारी है।

सरकार अपने स्तर पर इसकी तैयारी कर रही है।

शासन ने फिलहाल 19 अक्तूबर से नौंवी से बारहवीं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी है। लेकिन उसके लिए तमाम शर्ते हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

बड़े बच्चों की निगरानी की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो एक महीने बाद से छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा।