कुशीनगर: सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरी लड़की, बोट चालक ने किया रेस्क्यू

416

कुशीनगर। आजकल सेल्फी लेने और और सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए युवा इतने क्रेजी होते जा रहे हैं की उसके लिए वो कोई भी रिस्क उठाने को तैयार हैं।

Advertisement

कई बार यह शौक जान को आफत बन जा रहा है लेकिन युवा टैब भी संभल नहीं रहे हैं।

ताजा मामला कुशीनगर का है यहाँ शनिवार को गंडक पुल पर सेल्फी लेते समय लड़की असंतुलित होकर गंडक नदी में गिरकर डूबने लगी।

नजदीक मौजूद मोटर बोट चालक राजेंद्र ने जान पर खेल उसे बाहर निकाला।

शनिवार को खड्डा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी सौम्या जायसवाल परिवार के साथ मदनपुर देवी स्थान से पूजाकर लौट रही थी।

पनियहवा पुल पर पहुंची, वहां साथ की लड़कियां के साथ सेल्फी लेने लगी। इस दौरान सौम्या पुल के किनारे चली गई।