वैशाली में विधायक से जनता ने मांग लिया 5 साल का हिसाब, हो गई हाथापाई

606

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता, विधायक अपने इलाकों के दौरे में लग गए हैं।

Advertisement

लेकिन हर जगह विधायकों का स्वागत नहीं होता कहीं कहीं उन्हें सख्त विरोध भी झेलना पड़ता है।

हुआ यूं कि वैशाली जिले के महनार में JDU विधायक उमेश कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ चकेशों गांव पहुंचे।

MLA उमेश अगले पांच साल के लिए कोई बात करते, उससे पहले ही वहां मौजूद गांव के लोगों ने उनसे पिछले पांच साल का हिसाब किताब मांग लिया।

विधायक उमेश कुशवाहा के समर्थकों ने वहां जमा भीड़ को संभालने की कोशिश की पर बात नहीं बनी। बात संभालने की बजाय बिगड़ गई।

चुनावी सभा में ही लोगों ने मिलकर विधायक के समर्थकों को पीट दिया। मामला बढ़ता देख विधायक के बॉडीगार्ड ने बीच-बचाव किया।