आजाद चौकी के पास डिवाइडर से टकराया स्कूटी सवार, पुलिस ने भेजा अस्पताल

807

गोरखपुर। गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आजाद चौकी के पास आज देर शाम एक स्कूटी सवार डिवाइडर से टकरा कर चोटिल हो गया जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।

Advertisement

पूरा मामला रुस्तमपुर देवरिया बाईपास रोड के पास का है जहां पर डिवाइडर से स्कूटी सवार टकरा कर सड़क पर गिर गया।

घायल युवक की स्कूटी नम्बर डिटेल पर उसका नाम अश्वनी पांडेय दिखा रहा। गाड़ी का नम्बर है: गाड़ी नंबर -UP53CA/4785