सांसद-विधायक के लड़ाई की वजह बने अभियंता केके सिंह आखिरकार हुआ ट्रांसफर
गोरखपुर। गोरखपुर बीते कुछ दिनों से सांसद रवि किशन और विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल के लड़ाई की वजह रहे अभियंता केके सिंह का आज आखिरकार ट्रांसफर हो ही गया। उनका तबादला लखनऊ कर दिया गया है।
Advertisement
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इसी अभियंता के के सिंह को लेकर सांसद और विधायक के बीच छिड़ी थी जंग। इस पूरे प्रकरण पर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा नहीं रुकेगा विकास, ये मेरी निजी लड़ाई नहीं थी ।