गोरखपुर: एसएसपी ने दोहरे हत्याकांड मामले में एसओ को किया सस्पेंड

633

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां पोखरी गांव में रविवार सुबह पेड़ काटने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया था।

Advertisement

इस विवाद में दो लोगों की हत्या हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने गगहा थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को निलंबित कर दिया।

साथ ही एसएसपी ने उपनिरीक्षक कल्पनाथ सिंह और हेड कॉस्टेबल प्रमोद सिंह को भी निलंबित कर दिया है। बता दें कि इस हत्याकांड के पूरे इलाके में माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है।

पूरा मामला-
गगहा थाना क्षेत्र के पोखरी गांव दुबेपुर टोला में रविवार की शाम पेड़ बेचने के विवाद में फावड़े से हमला कर मां और बेटे की हत्या कर दी गई।

पोखरी गांव दुबेपुर टोला के अरविंद दूबे व राजेश सगे भाई हैं। संपत्ति बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा है। अरविंद ने राजेश को बिना बताए ही महुआ का एक पेड़ बेच दिया था।

खरीददार रविवार को पेड़ काटने के लिए मजदूरों के साथ पहुंचा तो राजेश ने रोक दिया। अरविंद को जब जानकारी हुई तो भाई से भिड़ गया।