गोरखपुर में सिंह बिरयानी के चिकन बिरयानी में मिला चूहा, दुकानदार ने कहा मैनेज कर लो यार..

2375

गोरखपुर। गोरखपुर के गोलघर काली मंदिर के बगल स्थित सिंह बिरयानी के वहां से एक ग्राहक के चिकन बिरयानी में चूहा मरा मिला।

Advertisement

गोरखपुर लाइव से बात करते हुए ग्राहक दुर्गेश पटवा ने बताया कि वो मंडी से काम कर लौटे और फिर सिंह बिरयानी के वहां से चिकन बिरयानी पैक कराया।

बिरयानी लेकर दुर्गेश जब घर जाकर उसे खाने के लिए खोले तो तस्वीर हैरान कर देने वाली थी बिरयानी में चिकन की जगह चूहा था। दुर्गेश ने तुरंत बिरयानी की फोटो खींच ली और अपने परिचितों को सूचना दी।

दुर्गेश जब ये बिरयानी लेकर सिंह बिरयानी के दुकान पर गए और पूछा कि भाईसाहब आपके दुकान पर किस किस की बिरयानी मिलती है तो दुकानदार ने कहा सब चीज की।

इसके बाद दुर्गेश ने वो बिरयानी दिखाई जो वो पैक करवा कर ले गए थे तो इसपर दुकानदार सन्न रह गया और दुर्गेश से कहना लगा कि हल्ला मत करिए मामले को मैनेज कर लीजिए।

इस मामले पर गोरखपुर लाइव से बातचीत में दुकान मालिक ने बताया मैं अस्पताल में कोरोना की वजह से एडमिट हूँ, 25 साल से ज्यादा से मेरी दुकान चल रही कभी ऐसी कोई शिकायत नहीं आयी ऐसा पहली बार हुआ है।

मैंने मैनेजर से कहकर कुक को हटाने की बात कही है। जो कुछ भी हुआ उसके लिए क्षमा मांगता हूं। हमारी पहली प्राथमिकता ही ग्राहकों को हाईजेनिक फ़ूड खिलाने की रहती है।

दुर्गेश: ग्राहक

अब सोचिए कि ग्राहकों के जिंदगी के साथ ये दुकानदार किस तरह से खिलवाड़ कर रहे? कितनी ही लापरवाही से ये बिरयानी पकाते है ये सोचने वाली बात है?

सवाल तो ये भी है कि क्या कभी कोई अधिकारी जांच करने आया कि आखिर दुकान में मानकों के साथ चीजे बनाई जा रही हैं या नहीं?