सभासद के घर में चल रहा था जुआ, छापेमारी में 11 लोग हिरासत में

364

महराजगंज। शहर से बाहर चिउरहा वाली नहर के समीप शहर के एक सभासद के नवनिर्मित मकान में जुए का अड्डा संचालित हो रहा था।

Advertisement

मुखबिर की सूचना पर कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह व नगर चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी किया। इस दौरान जुए के फण पर दांव पर लगा 2 लाख 27 हजार रुपया बरामद हुआ।

शहर के कुछ प्रतिष्ठित कारोबारी समेत कुल 11 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। पुलिस की इस कार्यवाई से हड़कंप मच गया और इस मामले को मैनेज करने लिए डीलिंग व सिफारिशों का सिलसिला शुरू हुआ , लेकिन कोतवाल ने सभी 11 आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।

देर शाम को निजी मुचलके की जमानत पर सभी को रिहा कर दिया गया। सदर कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर में सूचना मिली कि एक निर्माणाधीन मकान में बड़े स्तर पर जुआ हो रहा है।

सूचना पर नगर चौकी प्रभारी महेंद्र यादव के साथ वार्ड सभासद ईश्वर चंद पटेल उर्फ राजा साहब के निर्माणाधीन मकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी में कुल 11 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

इसमें अम्बेडकर नगर निवासी विजय पटेल, चिउरहा निवासी मोहम्मद बदरे अख्तर व पन्नेलाल, रेहाव निवासी उत्तम जायसवाल, गौतम शरण, लोहियानगर निवासी महताब आलम, इंदिरानगर निवासी राजू कुमार, शास्त्री नगर निवासी मोहम्मद इजहार, नेता सुरहुरवा निवासी श्यामसुंदर, खजुरिया निवासी सूरज पटेल व मऊपाकड़ निवासी राजेश कुमार शामिल हैं।